Breaking News

header ads

साइकिल की गद्दी बनाने वाली अवैध फैक्ट्री में लगी आग

साइकिल की गद्दी बनाने वाली अवैध फैक्ट्री में लगी आग आग की चपेट में आए तीन मजदूरों की हुई मौत, 2 झुलसे, हैलेट में एडमिट फजलगंज के गडरियन पुरवा में SK इंडस्ट्रीज नाम से चल रही थी फैक्ट्री आग लगने के बाद लगभग आधा दर्जन मजदूर गए थे फैक्ट्री में फस कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले गडरियन पुरवा में SK इंडस्ट्रीज नाम से फैक्ट्री संचालित हो रही थी इस फैक्ट्री में साइकिल की गद्दी बनाने का काम होता था घनी आबादी के बीच अवैध रूप से संचालित फैक्ट्री में रात्रि लगभग 3 बजे अचानक आग लग गई। जिस समय आग लगी उस बख्त फैक्ट्री के अंदर 8 मजदूर थे आग की चपेट में आकर 3 मजदूरों की मौत हो गई तो वही 2 आग में झुलस चुके मजदूरों को हैलेट अस्पताल के बर्न विभाग में उपचार हेतु एडमिट कराया गया है जबकि कड़ी मसक्कत के बाद 3 मजदूरों को सकुशल बचा लिया गया। आपको बताते चले कि इस फैक्ट्री के अंदर कुछ LPG सिलेंडर भी मौजूद थे यदि उनमें विस्फोट होता तो शायद और बड़ी घटना हो सकती थी चीफ फायर ऑफिसर के अनुसार यह फैक्ट्री बिना किसी अनुमति एवं सुरक्षा उपकरणों के अवैध रूप से संचालित हो रही थी फैक्ट्री संचालक के विरुद्ध एफआईआर की कार्रवाई भी कराई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments