Breaking News

header ads

"मम्मी पापा नही है आ जाओ" प्रेमिका ने प्रेमी को घर बुलाया तो चोर समझकर घरवालों ने पीटा

बांदा: "मम्मी पापा नही है आ जाओ" प्रेमिका ने प्रेमी को घर बुलाया तो चोर समझकर घरवालों ने पीटा, गंभीर हालत में रेफर उत्तर प्रदेश के बांदा में प्रेमी को अपनी प्रेमिका से मिलने जाना महंगा पड़ गया, प्रेमिका के परिजनों ने चोर समझकर इस कदर धुनाई कर दी कि प्रेमी युवक बुरी तरह घायल हो गया। जानकारी मिलने पर परिजनों ने खून से लथपथ अवस्था मे लोकल स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद हालात गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्रेमी को खुद उसकी प्रेमिका ने घड़ी देने के बहाने घर मे मम्मी पापा न होने की बात बताकर फोन कर अपने पास बुलाया था, रात होने पर लड़की के घरवालों ने चोर समझकर जमकर धुनाई कर दी। मामला बिसंडा थाना के एक गांव का है। पिटे प्रेमी ने खुद बताया कि वो डीजे बजाने का काम करता है, रात डीजे बजाकर घर लौट रहा था, उसी दौरान प्रेमिका ने फोन कर घड़ी देने के बहाने ये कहकर बुलाया कि मम्मी पापा नही है आ जाओ और घड़ी ले जाओ, युवक दरवाजे पर पहुँचा ही था कि लड़की के पिता और भाइयों ने देख लिया और चोर समझकर जमकर धुनाई कर दी। शोर शराबा सुनकर पड़ोस के और लोग इकट्ठा हो गए, किसी तरह समझा बुझाकर मामला शांत कराया गया और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरो का कहना है युवक की हालत खतरे से बाहर है इलाज किया जा रहा है। अपर पुलिसअधीक्षक श्री निवास मिश्र ने बताया कि एक युवक डीजे बजाने गया था, उसी दौरान रास्ते मे घर जाते समय एक लड़की के घर चला गया, जिससे उसके साथ मारपीट हुई है। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है, आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments