Breaking News

header ads

कूड़े के ढेर पर क्यों जा बैठा समाजसेवी ?

कूड़े के ढेर पर क्यों जा बैठा समाजसेवी ? क्या ऐसा ही होता है स्मार्ट शहर ? सिंचाई विभाग ने सफ़ाई के नाम पर लगा दिया गंदगी का ढेर स्मार्ट शहर की स्मार्टनेस के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और शहर के जनप्रधिनिधि तमाशा देख रहे हैं ऐसे में आवाज़ उठना लाजिमी है। अब देखिए कैसे एक समाजसेवी ने कूड़े के ढेर पर चढ़कर अपनी आवाज़ जिम्मेदारों के कानो तक पहुंचाने का प्रयास किया है। गोविंदनगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाली CTI नहर की सफाई कुछ दिनों पहले सिंचाई विभाग के द्वारा की गई थी सिंचाई विभाग द्वारा भले ही नहर को पूरी तरह से स्वच्छ न किया गया हो लेकिन नहर से निकाल गई गंदगी को सड़क पर पहाड़ नुमा ढेर बनाकर आम लोगो के लिए बड़ी परेशानियां जरूर खड़ी कर दी गई हैं। सिंचाई विभाग की करतूतों पर जब स्थानीय विधायक सुरेंद्र मैथानी का ध्यान नहीं गया तो समाजसेवी कृष्ण कुमार चकित ने कूड़े के ढेर पर अपना आसन जमा लिया और भीषण गंदगी के मध्य बैठकर कानपुर नगर निगम सहित जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध जमकर नारेबाज़ी की। हालाकि अब तक सिंचाई विभाग और कानपुर नगर निगम के जिम्मेदारों की बेशर्म नींद नहीं टूटी है।

Post a Comment

0 Comments