Breaking News

header ads

सरकार ! नशे में डूब चुके हैं नाबालिग बच्चे ।

सरकार ! नशे में डूब चुके हैं नाबालिग बच्चे । नियम कायदे कानून सब दिखावे से ज्यादा कुछ नहीं ? शहर में खुले आम सड़क से लेकर गलियों तक चल रहा नशे का कारोबार साहब ! नशामुक्त वाले विज्ञापनों पर जनता का पैसा क्यों कर रहे हैं बर्बाद उत्तर प्रदेश के अधिकांश शहरों में नशे का कारोबार भले ही किसी भी स्तर पर हो लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से महज़ 90 किमी० की दूरी पर स्थित आर्थिक राजधानी के तमगे से नवाजा जा चुका कानपुर शहर नशे के कारोबार में गले तक डूब चुका है। शहर के अधिकांश हिस्सों में सड़क से लेकर गलियों तक नाबालिग बच्चों को नशे का लती बनाने का फ़ैशन चलन में आ चुका है जिसके आगे जज साहब का आदेश हो या फिर उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश सब दम तोड़ चुके हैं देखिए मीडिया ब्रेक की ख़ास रिपोर्ट। आप अपने बच्चे पर भरोसा करके उसे स्कूल कॉलेज पार्टी आदि में जाने देते हैं आपको ऐसा लगता होगा कि कानपुर कमिश्नरेट पुलिस बेहद सख़्त है कहीं भी आपके बच्चे को नशे का सामान नहीं मिलेगा तो शायद आज आपका भरोसा टूट जाए या फिर यूं कहें की आपकी आंखे फटी की फटी रह जाएंगी। कानपुर महानगर में पौष इलाके से लेकर रेजीडेंसियल इलाकों में खुलेआम नशे के सौदागर आपके बच्चों को नशे का प्रतिबंधित सामान उपलब्ध करा रहे हैं अब तक आपने कम उम्र के बच्चों को सिगरेट गुटखा तंबाकू का सेवन करते खुलेआम अपनी आंखों से देखा ही होगा लेकिन आज आप वह तस्वीरे देख लीजिए जिन्हें शायद आपने पहले नहीं देखा होगा क्योंकि इन तस्वीरों में आपका बच्चा भी हो सकता है जिन्हें नशे के सौदागर मोटा मुनाफा कमाने के लिए अपना ग्राहक बना नशे का प्रतिबंधित सामान परोस रहे हैं। जज साहब जरा इन तस्वीरों को गौर से देख लीजिए यह हुक्का बार की तस्वीरें हैं जिन्हें न संचालित होने देने का फरमान आप पहले ही सुना चुके हैं लेकिन फिर भी कानपुर में एक सैकड़ा हुक्का बार संचालित हो रहे हैं इन हुक्का बारों वह सारे कुकृत्य खुलेआम होते हैं जिन्हें अपनी आंखों के सामने हम और आप अपने बच्चों को कभी नहीं करने देंगे लेकिन कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी सब कुछ होने दे रहे हैं इसके बदले उन्हें क्या मिल रहा होगा यह किसी से छुपा नहीं है।

Post a Comment

0 Comments