Breaking News

header ads

खनन माफ़िया की हनक देखिए ....

खनन माफ़िया की हनक देखिए .... पुलिस की मौजूदगी में फरार कराए संदिग्ध ट्रक पुलिस ने जब्त कर रखी थी चाभियां खनन मफिया आया पुलिस से ट्रको की चाभियां छीनी और फरार करा दिए संदिग्ध ट्रक ट्रक फरार होने के बाद पहुंचे कानपुर के खनिज अधिकारी। कानपुर जिले में अधिकारी खनन से जुड़े माफियाओं के हमदर्द बने बैठे हैं या सीधे तौर पर ऐसे अधिकारियों के लिए गुलाम शब्द का प्रयोग करे तो भी शायद गलत नहीं होगा। जरा इन तस्वीरों को देखिए की खनन माफ़िया कैसे पुलिस के हाथ से संदिग्ध ट्रको की चाभी छीनता है और पुलिस अभिरक्षा से संदिग्ध ट्रक को फरार करा देता है इस दौरान मौके पर उपस्थित दो सब इंस्पेक्टर और सिपाही दुम दबाकर भाग खड़े होते हैं। मोहित बाजपेई का मोहित परिवाहन नाम से ट्रांसपोर्ट है इनका प्रमुख पेशा मौरंग के ओवर लोड ट्रको को कानपुर सहित अन्य शहरों में भेजने का है लेकिन मोहित बाजपेई खनिज परिवाहन की आड़ में अपने संदिग्ध ट्रको का स्तेमाल अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के लिए करता है जो की बेहद गंभीर आरोप है। मोहित बाजपेई की दबंगई और राजनैतिक रसूक देख देखिए यह खनन माफिया अपने ट्रको के नंबर प्लेट पर कालिक पोतकर चलवाता है एक नहीं दो नहीं तीन भी नहीं बल्कि चार - चार ट्रक मौके एक ही स्थान पर मौजूद हैं और इन सभी ट्रको के नंबर कालिक पोटकर छुपाए गए हैं पुलिस संदिग्ध ट्रको की पड़ताल करने पहुंचती है और ट्रक में मौजूद स्टॉफ से ट्रक की चाभियां ले लेती है। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी खनन आधिकारी सहित RTO अधिकारी का इंतजार कर रहे होते हैं लेकिन इसी बीच खनन माफिया मौके पर एक दर्जन से अधिक गुर्गों के साथ आ धमकता है और पुलिस मौके पर उपस्थित नौबस्ता थाना पुलिस के तीन पुलिस कर्मियों से चाभी छीनकर अपने गुर्गों को दे देता है और बिना किसी जांच पड़ताल के ही चारो संदिग्ध ट्रको को पुलिस की मौजूदगी में फरार करा देता है इस दौरान खनन माफिया के डर से मौके पर उपस्थित सब इंस्पेक्टर और सिपाही बाइक लेकर भागते नजर आए। आपको बताते चले कि पुलिस की अभिरक्षा से ट्रक फरार हो जाने के बाद कानपुर नगर के खनन अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और बिना फिर चुपचाप वापस लौट जाते हैं। कैमरे में कैद तस्वीरों से साफ़ पता चल रहा हैं कि खनन माफ़िया के आगे नौबस्ता थाना प्रभारी संजय पांडेय कानपुर के खनन अधिकारी और संबंधित RTO अधिकारी पूरी तरह से घुटने टेक चुके हैं क्योंकि चारो संदिग्ध ट्रक शहर के अंदर कैसे पहुंचे और कैसे पुलिस की मौजूदगी के दौरान बिना किसी जांच पड़ताल के फरार करा दिए गए ? अब तक पूरे मामले में किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है जबकि मामला बेहद गंभीर है।

Post a Comment

0 Comments