Breaking News

header ads

एंबुलेंस के आभाव में मरीज को लाया गया ठेले पर।

कुशीनगर *एंबुलेंस के आभाव में मरीज को लाया गया ठेले पर।* *ठेले पर मरीज को सरकारी अस्पताल ले जाते वीडियो हुआ वायरल।* *स्वास्थ्य विभाग की कमी एक बार फिर हुई उजागर।* *पर्ची खिड़की पर कोई कर्मचारी न होने के कारण आधे घँटे तड़पडता रहा मरीज।* *रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ठेले पर आया मरीज।* *जनपद कुशीनगर के रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला ।* उत्तर प्रदेश के डिप्टी सी एम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक जी जरा इन तस्वीरों को ध्यान से देखिए जो आपके दावों की पोल खोलती नजर आ रही है । आप मीडिया के कैमरों के सामने बड़े बड़े दावे करते है प्रदेश के बीमार स्वास्थ्य विभाग को ऑक्सीजन देने के लिए आपने कई जिलों का औचक निरीक्षण करते हुए स्वास्थ अधिकारियों को कड़े निर्देश क्यों न दिए हो लेकिन इन अधिकारियों ने कान में तेल डाल कर आखों में पट्टी बांध ली है इसलिए शायद इन्हें किसी की तकलीफ न तो दिखाई देती है न ही किसी का दर्द सुनाई देता है स्वास्थ्य मंत्री आप भी नजरे झुका लीजिए क्योंकि ये तस्वीरे देखकर आपको भी शर्म आ जाएंगी जहा एंबुलेंस के आभाव में अपने मरीज को इलाज के लिए तीमारदार रिक्शे में ले जा रहा है पूरा मामला कौशांबी जिले के रामकोला सी एच सी का है । जहा तीमारदार मरीज को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा तो सरकारी पर्चा बनाने वाली खिड़की बंद मिली जिसके चलते मरीज अस्पताल के बाहर तड़पता रहा । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो स्वास्थ्य अधिकारियों की नींद टूटी और मरीज को घंटो बाद इलाज मुहैया कराया।

Post a Comment

0 Comments