Breaking News

header ads

अपहरणकर्ता सिपाही हुआ गिरफ्तार

कानपुर - अपहरणकर्ता सिपाही हुआ गिरफ्तार 2 सिपाहियों ने मिलकर बनाई थी अपहरण और उगाही की भूमिका 2 अन्य लोग भी थे पूरे कांड में शामिल फीलखाना थाने का सिपाही मुकेश श्रीवास्तव अरेस्ट कोतवाली का सिपाही अमित है फरार कानपुर पुलिस के सिपाही शहर में चला रहे थे अपहरण और फिरौती का धंधा। जी हां, कानपुर में लंबे समय से लोगों को STF क्राइम ब्रांच बनकर उठाता जा रहा था और फ़िर वसूली कर उन्हें छोड़ दिया जाता है कल शाम गोविंद नगर थाना क्षेत्र से एक परचून शॉप कीपर को चार लोग ख़ुद को STF का बताकर उठा ले गए। इस अपहरण में शामिल दोनो सिपाही खाकी वर्दी में थे। सिपाहियों ने अपने अन्य दोनों साथियों के साथ मिलकर परचून शॉप कीपर को उठाया था और फिर कानपुर साउथ जोन के क्षेत्रों में घुमाते रहे। Sipaahi मुकेश ने अपने गोविंद नगर क्षेत्र के परिचित व्यक्ति मोनू बॉक्सर को फोनकर कहा था कि हमने रघुवीर को उठा लिया है तुम उनके परिजनों से बात करके 30 हजार दिलाओ तो छोड़ देंगे। लेकिन इसी मध्य पीड़ित परिजन गोविंद नगर थाने पहुंच गए फिर क्या था अपहरण कर्ताओं को भनक लग गई और वह रघुवीर को रतनलाल नगर में छोड़कर भाग गए। आज कानपुर पुलिस ने मुकेश सिपाही सहित शालू नंदा को गिरफ्तार कर लिया है और इनका साथी सिपाही अमित जो की कोतवाली में तैनात है वह अभी भी फरार है दूसरी तरफ मुकेश बॉक्सर मीडिया के सामने आया और खुद को पाक साफ़ बताते हुए अपनी कही। जिस तरह से खाकीधारी शहर में क्राइम ब्रांच और STF के नाम पर अपहरण का धंधा चला रहे थे उससे शहर के पुलिस कमिश्नर साहब को अब अपने महकमे के प्रति और अधिक सतर्क होने की जरूरत है।

Post a Comment

0 Comments