Breaking News

header ads

हमीरपुर के सुमेरपुर गांव में एक शादी बनी चर्चा का विषय

हमीरपुर के सुमेरपुर गांव में एक शादी बनी चर्चा का विषय दूल्हे को उपहार स्वरूप मिला बुलडोजर रोजगार बढ़ाने के लिए पिता ने दिया बुलडोजर बुलडोजर करेगा काम बिटिया को मिलेंगे दाम-पिता योगी बुलडोजर चलाएंगे सारा आतंक मिटायेंगे इन लाइनों में झूमते हुए बारातियों का डांस आप वीडियो में देख रहे होगे हमीरपुर के सुमेरपुर गांव में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई हैआपको बता दें भारतीय नौसेना में कार्यरत योगेंद्र को शादी में उपहार स्वरूप बुलडोजर दिया गया वही लड़की के पिता ने एक पते की बात करते हुए यह कह दिया कि कार देते तो खड़ी रहती बुलडोजर करेगा काम तो बिटिया को मिलेगा दाम वही दुल्हन नेहा सिविल सेवा की तैयारी कर रही है

Post a Comment

0 Comments