कानपुर -
योगीजी अपने अफसरों की करतूत देखिए
माफियाओं से इन अधिकारियों का है कोई ख़ास रिश्ता
ARTO उदयवीर सिंह कुछ कह रहे हैं !
जिला खनन अधिकारी (DMO) अजय कुमार के बोल भी हैं गज़ब के अनमोल
ADCP अंकिता शर्मा ने समझा अपना दायित्व ।
पुलिस को छोड़कर मदमस्त दिख रहे जिले के अफ़सर।
योगीजी, आपकी सख़्ती का असर सचिवालय से लेकर DM पुलिस कप्तान जैसे अधिकारियों पर भले ही नज़र आता हो लेकिन जिले के बहुतेरे ऐसे भी अफ़सर हैं जो किसी और ही धुन में मदमस्त नज़र आते हैं।
कानपुर शहर में खनिज परिवाहन माफियाओं से ज़िम्मेदार विभागीय अधिकारियों की कैसी सेटिंग है यह जानने के लिए आपको यह देखना सुनना और समझना बेहद जरूरी है यह हैं कानपुर शहर के भइयाजी इनकी सेटिंग से ही ओवर लोड खनिज के ट्रक सारे नियम कायदों को तोड़कर धड्डले से चलते हैं सुनिए इनकी स्कीम।
शहर के अंदर कहीं भी यदि कोई अपराध या संदिग्ध घटना नज़र आती है तो आपका दायित्व होता है कि संबंधित अधिकारी को जानकारी उपलब्ध कराएं। लेकिन आपके द्वारा दी गई जानकारी पर विभागीय अधिकारी कैसा रिस्पांस करते हैं यह देखना और समझना भी बेहद ज़रूरी है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं उस गंदे धंधे की जिसे विभागीय सेटिंग के बल पर ही चलाया जा सकता है यह सेटिंग क्यों की जाती है और इस सेटिंग गेटिंग से किसे क्या लाभ मिलता है यह बताने की जरूरत नहीं है कानपुर में खनिज परिवाहन करने वाले माफिया के कुछ संदिग्ध ट्रक अपने नंबर प्लेट पर खालिक पोतकर सड़क किनारे खड़े थे इन ट्रकों में दूर से देखने पर पता चला कि खनिज लदा हुआ है लेकिन सभी ट्रको के नंबर हाइड होने से मामला बेहद गंभीर लग रहा था जिसकी सूचना ADCP साउथ अंकिता शर्मा को दी गई तो उन्होंने तुरंत मामले की गंभीरता को समझते हुए स्थानीय नौबस्ता थाना पुलिस को संदिग्ध ट्रको की पड़ताल के लिए भेज दिया।
अब जरा जिला खनन अधिकारी अजय कुमार को सुन लीजिए यह साहब कार्रवाई नहीं करेंगे बाक़ी सारे ज्ञान दे देंगे।
अब जरा ARTO उदयवीर सिंह की वाणी भी सुन लीजिए यह साहब तो सीधे कहते हैं कि आज संडे है हम छुट्टी पर हैं।
करीब 2 घंटे बाद खनन अधिकारी अजय कुमार का फोन आता है और कहते हैं कि हम तो मौके पर आए हैं यहा कोई गाड़ी नहीं है साहब को अब कौन बताएं कि माफिया उनके आने का इंतजार नहीं करेगा हां इतना जरूर है कि साहब आपके द्वारा सूचना लीक होने के चलते माफिया पुलिस को ही धता बताकर इनलीगल ट्रक भगा ले गए।
साहब ! अब आपको कौन बताए कि माफ़िया आपका वेट नहीं करेगा बल्कि आपके जैसे साहबों को ऐसी सूचनाओं पर तुरंत एक्शन लेने की जरूरत है।
0 Comments