कानपुर ब्रेकिंग
एसीएम की पेशकार का रिश्वत लेते वीडियो वायरल
आर्म लाइसेंस रिनुअल करने के नाम पर मांग रही रिश्वत
एक नहीं आधा दर्जन से अधिक लोगों से रिश्वत लेने के वीडियों वायरल
वीडियो एसीएम प्रथम की पेशकार पूनम सिंह का बताया जा रहा
एसीएम की पेशकार का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है । आर्म लाइसेंस रिनुअल करने के नाम पर रिश्वत मांग रही है । यह वीडियो कानपुर का बताया जा रहा है । एक नहीं आधा दर्जन से अधिक लोगों से रिश्वत लेने के वीडियों वायरल हुआ है । वीडियो एसीएम प्रथम की पेशकार पूनम सिंह का बताया जा रहा है।
कानपुर कलेक्ट्रेट का असलहा विभाग एक बार फिर से चर्चा में है इस विभाग में पहले कई गभीर आरोप लगते रहे हैं जिन पर समय - समय पर विभागीय एवं कानूनी कार्रवाई होती रही है लेकिन इस बार रिश्वत का जिन्न बाहर आया है अब देखना है की आगे क्या कार्रवाई होती है।
0 Comments