Breaking News

header ads

थाना गोविन्दनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को मिली बड़ी सफलता।

कानपुर- थाना गोविन्दनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को मिली बड़ी सफलता। *अंतर्राज्यीय हनीट्रैप गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार* थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार। *अश्लील वीडियो बना कर लोगों से रुपए की करते थे वसूली।* हनी ट्रैप के शिकार युवक ने क्राइम ब्रांच में दर्ज कराई थी शिकायत। *हनीट्रैप के जरिए युवक से हुई थी 28 लाख ₹74 हजार की वसूली।* *क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर लोगों से वसूलते थे रुपए।* *उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में फैला रखा था हनीट्रैप नेटवर्क।* बाईट:- ब्रज नारायण सिंह (एसीपी क्राइमब्रांच) शहर मे हनी ट्रैप गैंग काफी तेजी से सक्रीय हो रहा है अभी हाल ही मे चाचा और भतीजी के हनी ट्रैप वाले जाल का पर्दाफाश हुआ था लेकिन फिर एक बार यह मामला गोविंद नगर से सामने आ रहा है आपको बता दें थाना गोविन्दनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है अंतर्राज्यीय हनीट्रैप गैंग के दो सदस्य जो अश्लील वीडियो बना कर लोगों से लाखो रुपए की वसूली करते थे उनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पूरा मामला गुजैनी थाना गोविंद नगर निवासी ललित मोहन सिंह रावत से जुड़ा है । जिन्होंने क्राइम ब्रांच की साइबर सेल में यह शिकायत दर्ज कराई कि उनके साथ 28,74,300 रुपए का ऑनलाइन हनी ट्रैप द्वारा फ्रॉड हो गया है । ललित मोहन के अनुसार 16 जून की रात को अंजली मेहता के नाम से फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई । जिसने ललित मोहन से उसका व्हाट्सएप नंबर मांग कर वीडियो कॉल और चैटिंग करने की मांग की । उसके बाद महिला ने ललित मोहन को धोखा देकर उसकी चार अश्लील वीडियो बना डाली और ललित मोहन को भेज दी । उसके बाद 17 जून को ललित मोहन के पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा धमकी भरे शब्दो में एक फोन आता है और ललित मोहन से रुपयों की मांग की जाती है । इतना ही नही रुपए न देने पर अश्लील वीडियो यूट्यूब पर वायरल करने की धमकी दी जाती है । हनी ट्रैप शिकारियों का यह खेल अभी इतने में ही नहीं रुका शिकारियों ने 19 जून को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर ललित मोहन को फिर कॉल किया और एक लाख 60 हजार रुपयों की मांग की । शिकारियों के जाल में फस कर या यह कह ले कि डर कर ललित मोहन ने सारा रुपया एक बैंक खाते में डाल दिया । इसी तरह यह खेल आगे बढ़ता चला गया । अधिकारी बनकर कभी 50 हजार कभी 9 लाख तो कभी 7 लाख रुपयों की मांग होती रही । वही थाना गोविंद नगर ने ललित मोहन के बैंक खाते वा मोबाइल नबरो के आधार पर साइबर सेल क्राइम ब्रांच तथा स्थानीय थाने की पुलिस के साथ मिलकर दो शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है ।

Post a Comment

0 Comments