Breaking News

header ads

ऋचा राजपूत और सपा में ठन गई रार

लखनऊ - ऋचा राजपूत और सपा में ठन गई रार भाजपा और सपा में ट्विटर वॉर जारी मर्यादाओ की सारी गरिमा जा रही लांघी स्वस्थ्य राजनीति का गन्दा चरित्र देख रही उत्तर प्रदेश की जनता उत्तर प्रदेश में शर्म को भी आने लगी घृणित राजनीति देखकर शर्म समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच ट्विटरवार बाद अब थाने तक पहुंचा गया है.जी हां जहा इस वक्त मौसम में ठंड है तो वही सपा और भाजपा के बीच राजनैतिक माहौल गरमाया हुआ है आपको बता दे दोनो पार्टी में तकरार की वजह ऋचा राजपूत है। ऋचा राजपूत बीजेपी की प्रवक्ता और यूपी यूथ विंग सोशल मीडिया की हेड है और कानपुर की रहने वाली है । समाजवादी पार्टी ने ऋचा राजपूत पर एफआईआर की है कहा गया है "डॉ. ऋचा राजपूत द्वारा अपने वेरीफाइड ट्वीटर एकाउन्ट से समाजवादी पार्टी की सांसद माननीय डिंपल यादव के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करके ट्वीट किया गया है ऋचा राजपूत की अभद्र टिप्पणी महिलाओं के विरुद्ध अपराध को बढ़ावा देती है, जिससे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व अन्य जनमानस मे रोष व्याप्त है."सपा ने ऋचा द्वारा किए गए ट्वीट के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा, "भारतीय जनता पार्टी अपनी युवा नेता से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और बेटी पर अभद्र टिप्पणियां करवा करवाने का आरोप लगाते हुए ऋचा राजपूत पर एफआईआर दर्ज कराई है. वही सपा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ऋचा ने कहा, "वो सभी ट्वीट भी डाले जाएं, जिन ट्वीट के बाद ये ट्वीट करने पर विवश किया, रेप करने की धमकी दी गई जान से मारने की धमकी दी गई...अपने घर आंच आई तो पूरी पार्टी एक लड़की पर हमलावर हो गई है." ऋचा ने ख़ुद पर एफआईआर दर्ज होने के बाद ऋचा ने ट्वीट कर कहा कि "समाजवादी पार्टी के गुंडों ने पहले मुझपर निजी हमले किए, अपशब्द अभद्रता और चरित्र हनन किया, आज इन्होंने मेरे विरूद्ध FIR करवा दी, मेरे विरूद्ध हिंसा करने की शाजिश की जा रही है...लेकिन ये लोग मेरी आवाज नहीं दबा पाएंगे." बता दे समाजवादी मीडिया प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मनीष जगन अग्रवाल को सोशल मीडिया पर महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में रविवार सुबह लखनऊ के हजरतगंज इलाके से गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज़ दिया गया है। उत्तर प्रदेश में भाजपा और सपा के मध्य रार ठन चुकी है सपा नेताओं से लेकर विधायक तक पुलिस की रडार पर हैं तो वहीं शोशल मीडिया पर भी जंग की तलवारे खिच चुकी हैं अभद्रता की सारी सीमाए दोनों ही पार्टी के नेता लांघ चुके हैं अभद्रता की भाषा भी ऐसी जिसे पब्लिक प्लेटफार्म में दिखाया तक नहीं जा सकता लेकिन फ़िर भी जरा देख लीजिए अपने चहेते माननीयों करतूत।

Post a Comment

0 Comments