Breaking News

header ads

ककवन थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में हुआ डबल मर्डर

कानपुर - प्राइवेट विधुत कर्मी के माता-पिता की घर में घुसकर हुई हत्या नकदी और ज्वैलरी लूट ले गए बदमाश, डबल मर्डर से गांव ने दहशत का माहौल सर्दी की रात और चारो तरफ पसरा सन्नाटा लुटेरों को खास पसंद आता है जी हां अगर यह बात आपको नहीं पता तो जरा हो जाइए सावधान क्योंकि कहीं लुटेरों के निशाने में अगला घर आपका तो नहीं एक ऐसा ही दर्दनाक लूट का मामला ककवन थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव का है जहां बीती रात कुछ बेखौफ और निर्दयी लुटेरों ने एक प्राइवेट विधुत कर्मी के घर मे घुसकर उसके माता पिता की गला घोट कर हत्या कर दी और साथ ही साथ घर मे मौजूद सारी नगदी और गहने ले कर चंपत हो गए पुलिस को घटना की जानकारी विद्युत कर्मी की पत्नी ने दी, वहीँ मौके पर कानपुर डीसीपी विजय ढुल ने पहुंच कर मामले की जांच करी और और अज्ञात बदमाशों के ख़िलाफ़ कार्यवाही के आदेश दिए वही इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे गाँव मे दहशत का माहौल बना हुआ है

Post a Comment

0 Comments