Breaking News

header ads

महीनों से लावारिस खड़ी मोटरसाइकिल पर पुलिस की नहीं पड़ रही नजर!

कानपुर:- महीनों से लावारिस खड़ी मोटरसाइकिल पर पुलिस की नहीं पड़ रही नजर! नौबस्ता ACP ऑफिस से महज 200 मीटर पर खड़ी लावारिस मोटरसाइकिल क्या चोरी हुए वाहन ढूँढना नहीं चाहती है पुलिस मेट्रो कर्मी मोटरसाइकिल को करते हैं इधर से उधर ये लावारिस खड़ी मोटर साइकिल आखिर किसकी है क्या चोरी हुए वाहन ढूंढना नहीं चाहती है पुलिस अगर आपकी गाड़ी चोरी हो गई है और आप उम्मीद लगाए बैठे हैं कि पुलिस उसे बरामद कर लेगी तो ये आपकी भूल हो सकती है। क्योंकि पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते चोरी हुए अधिकांश वाहनों का या तो काट कर नामो निशां मिटा दिया जाता है या फिर ऐसी जगह पर खड़े खड़े कबाड़ हो जाते हैं, जहां पुलिस झांकने तक नहीं जाती जी हां कानपुर स्थित नौबस्ता ACP ऑफिस से महज 200 मीटर की दूरी पर बीते दो महीनों से एक लावारिस मोटर साइकिल खड़ी नजर आ रही हैं। आपको बता दें हीरो होंडा पैशन प्लस जिसका नंबर UP78AQ4250 है । आपको मेट्रो निर्माण कार्य के बीच मे धूल से लदी खड़ी दिखाई दे रही होगी । स्थानीय लोगों से जब इसकी जानकारी ली गई तो उन्होंने साफ़ इन्कार करते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया । संदिग्ध वाहन होने के बावजूद आखिर पुलिस प्रशासन इस पर कोई भी कार्यवाही क्यूँ नहीं कर रहा है, आखिर क्यों पुलिस इस लावारिश मोटर साइकिल को ज़ब्त नहीं कर रही । क्या कानपुर कमिश्नरेट पुलिस किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है । यह एक बड़ा सवाल है

Post a Comment

0 Comments