Breaking News

header ads

गणतंत्र दिवस पर मदरसे में तिरंगा की जगह फहरा दिया गया स्लामिक झंडा

लोकेशन - बाराबंकी गणतंत्र दिवस पर मदरसे में तिरंगा की जगह फहरा दिया गया स्लामिक झंडा भारत में रहेंगे भारत में खायेंगे लेक़िन भारत के राष्ट्रीय ध्वज को नहीं अपनाएंगे इस्लामिक कट्टरता की पाठशाला पर कब लगेंगे ताले ? प्रशासन के सख़्त रुख के चलते उतारना पड़ा मदरसे से स्लामिक झंडा प्रत्येक भारतीय के लिए गणतंत्र दिवस विशेष महत्व रखता है लेक़िन भारत में रहने वाले कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें देश के राष्ट्रीय ध्वज को अपना कहने और उसे सम्मान देने में शर्म आती है। यह उन लोगो में से हैं जो रहेंगे भारत में, खाएंगे भारत में, योजनाओं का लाभ भी लेंगे भारत में लेक़िन जब बात तिरंगे की होगी तो अपनी स्लामिक कट्टरता का प्रदर्शन करने से बाज़ नहीं आएंगे। यह तस्वीरें उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की हैं बाराबंकी के हुसैनाबाद क्षेत्र स्थित मदरसे पर गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगा नहीं फहराया गया बल्कि तिरंगे की जगह इस्लामिक झंडा लगा दिया गया। जी हां, तिरंगे के स्थान पर स्लामिक झंडा। जैसे ही मदरसा संचालक के इस कृत्य की जानकारी बाराबंकी प्रशासन को लगी तो प्रशासन हरकत में आ गया। आनन फानन में पुलिस मदरसे में जा पहुंची और तिरंगे के स्थान पर लगे इस्लामिक झंडे को उतरवा दिया गया। सवाल सिर्फ़ इतना है कि भारत में रहकर भारतीय ध्वज़ से घृणा करना कितना सही है ??

Post a Comment

0 Comments