Breaking News

header ads

राम रहीम वाली हनीप्रीत के इंस्टाग्राम पर हुए 1 मिलियन फ़ॉलोअर्स

लोकेशन - बागपत राम रहीम वाली हनीप्रीत के इंस्टाग्राम पर हुए 1 मिलियन फ़ॉलोअर्स हनीप्रीत ने राम रहीम के साथ हांथ पकड़कर केक काट मनाया जश्न 40 दिनों की पैरोल पर जेल से बाहर आकर बागपत स्थित बरनावा डेरा आश्रम में रुका है राम रहीम। हनीप्रीत और राम रहीम की जोड़ी एक बार फ़िर दिखाई दी है जी हां, इस बार हनीप्रीत अपने गुरमीत राम रहीम के साथ जश्न मनाते हुए सामने आई हैं। आपको बताते चले कि इंस्टाग्राम पर लाइव आकर एक मिलियन (दस लाख) फ़ॉलोअर्स होने की खुशी मनाते अलग ही अंदाज़ में नज़र आई हैं हनीप्रीत इंसा। रेड और गोल्डन कलर के बैलून उड़ाते हुए राम रहीम का हांथ पकड़कर केक काटते हुए उन्होंने अपनी ख़ुशी जाहिर की है। हनिप्रीत डेरा प्रमुख राम रहीम की मुँहबोली बेटी है. हनिप्रीत ने इस दौरान कहा कि - जिंदगी नही होती इतनी खूबसूरत अगर पापा आप न मिलते, फक्र मुझे होता है आपकी रहमत पर, लोग जब मुझे आपकी बेटी कहते है, 40 दिनों की पैरोल पर जेल से बाहर अपने बागपत स्थित बरनावा डेरा आश्रम में रुका है गुरमीत राम रहीम।

Post a Comment

0 Comments