Breaking News

header ads

रहीशजादो ने मजदूर क़ो टक्कर मारने के बाद 3 किमी तक घसीटा हुई मौत

लोकेशन - फतेहपुर कानपुर के रहीशजादो ने अपनी कार UP78HC6395 से दिया घटना क़ो अंजाम फतेहपुर के कल्याणपुर थाना स्थित हाइवे पर घटना क़ो अंजाम देने के बाद भाग आए रहीशजादे कानपुर वांछित अभियुक्त खनन माफ़िया मोहित बाजपेई के संरक्षण में हैं मजफूज़। देश भर में रहीशजादो का आतंक सड़को पर तेज़ रफ़्तार के रूप देखने क़ो मिल रहा है रहीशजादे पहले तो सड़क पर टक्कर मारते हैं और जब घायल व्यक्ति उनकी कार में फस जाता है तो वह कार रोकने के बजाए उसे कई किमी दूर तक घसीट ले जाते हैं जिससे घायल की दर्दनाक मौत हो जाती है. जी हां, ऐसे ही एक हादसा बीती 6 फरवरी को प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रही तेज़ रफ़्तार Triber कार UP78HC6395 ने अंजाम दे डाला। फतेहपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फैक्ट्री में काम करने वाला मजदूर हाइवे के किनारे खड़े होकर टैक्सी का इंतज़ार कर रहा था तभी Triber ने पहले तो बाराबंकी के हाज़ीपुर निवासी धर्मराज क़ो टक्कर मार दी। रहीशजादो की टक्कर के बाद घायल युवक triber कार के साइलेंसर में फस गया जिस पर आरोपी युवकों ने कार की रफ़्तार और तेज़ कर दी। लगभग 3 किमी तक घसिटने से धर्मराज की मौत हो गई यह पूरी घटना कई CCTV कैमरों में कैद होने के बाद भी कल्याणपुर पुलिस की घोर लापरवाही के चलते हत्यारोपी कार सहित मौके से फ़रार हो गए। सूत्रों से प्राप्त पुख्ता जानकारी के मुताबिक हादसे क़ो अंजाम देने वाला भूषण मिश्रा अपने साथियों के साथ कानपुर के चर्चित वांछित अभियुक्त खनन माफ़िया मोहित बाजपेई के संरक्षण में हादसे के सबूत मिटाने में जुट गया है जिस कार से घटना घटित हुई उससे भी साक्ष्य मिटाए जा रहें हैं किदवई नगर थाने के कुछ ख़ास सिपाहियों के बल बूते सेटिंग गेटिंग कर मामले क़ो रफ़ा दफ़ा किए जाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है सवाल तो फतेहपुर पुलिस की साख पर भी उठता है कि इतना बड़ा हादसा हो गया और अब तक आरोपी रहीशजादो की अरेस्टिंग तो दूर की बात हत्यारोपी कार तक बरामदा नहीं कर सकी फतेहपुर पुलिस।

Post a Comment

0 Comments