Breaking News

header ads

बीच सड़क पर छात्र को पीट कर दबंगों ने बनाई रील

*कानपुर* - *बीच सड़क पर छात्र को पीट कर दबंगों ने बनाई रील* *6 सेकंड में छात्र के 13 थप्पड़ जड़ कर भाग निकले दबंग* *छात्र की पिटाई का दबंगों ने वीडियो किया वायरल* *हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के खाडेपुर का बताया जा रहा है वायरल वीडियो* वीडियो रील बनाने के चक्कर मे आए दिन कोई ना कोई घटना देखने को मिल ही जाती है अब जरा ये देख लीजिए वीडियो में आपको 3 लड़के दिख रहे होंगे और एक कैमरामेन बनकर मोबाइल सम्हाले हुए है क्योंकि कुछ ही देर में यहां पर थप्पड़ों की बारिश होने वाली है देखिए जरा किस तरह गली कूचे के ये दबंग लड़के बीच बाजार में एक छात्र को महज 6 सेकंड में रील बनाने के लिए 2 या 3 नहीं बल्कि 13 थप्पड़ जड़ते चले जा रहा है जब इलाक़े के लोगों द्वारा बीच बचाव की आवाजें दबंगों ने सुनी तो वहां से भाग खड़े हुए आपको बता दे पूरा मामला हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के खाडेपुर का है

Post a Comment

0 Comments