Breaking News

header ads

डीसीपी साउथ दफ्तर के पास गुंडो ने किया तांडव

*कानपुर*- *डीसीपी साउथ दफ्तर के पास गुंडो ने किया तांडव* *गुंडो ने बीच सड़क कार सवार युवक को पीटा* *युवक की लाठी डंडो से बेरहमी से पिटाई* *युवक की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल* कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को मुह चिढ़ाती यह वायरल वीडियो डीसीपी साउथ दफ्तर के पास की है जहाँ कुछ दबंग बदमाश पीपीएम हॉस्पिटल के सामने बीच सड़क में खुलेआम डंडो से एक कार सवार युवक को बेरहमी से पीटने के बाद डंडे को सड़क में फेंक कर फरार हो जाते है अब सवाल किदवई नगर थानाक्षेत्र के थाना प्रभारी जी से है की थानेदार साहब जब आपकी पुलिस पौष इलाके में बदमाशों की गुंडागर्दी को नहीं रोक पा रही तो भला शहर के गली कूचे में हो रहे अपराधों को कैसे रोक पाएगी।