Breaking News

header ads

पाकिस्तान में महंगाई से मचा त्राहिमाम*

*पाकिस्तान में महंगाई से मचा त्राहिमाम* *भारत की तुलना में पाकिस्तान मे 10 फीसदी ज्यादा है महंगाई* *भारत 2030 तक दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर* *भारत की जीडीपी 3.46 ट्रिलियन डॉलर, पाकिस्तान की GDP 376 अरब डॉलर है* *पाकिस्तान में प्याज से लेकर पेट्रोल हर चीज दिन ब दिन हो रही है महंगी* पाकिस्तान में महंगाई दर बढ़ने से चीजों के दाम तेजी से बढ़े हैं, जिसमें खाना पकाने के तेल, सब्जियां, दालें, गेहूं, चावल, दूध, बिजली शुल्क, मोटर ईंधन, निर्माण आइटम और मोटर वाहनों के सामान शामिल हैं भारत में वित्त मंत्रालय द्वारा जून में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में महंगाई दर 15.18 फीसदी रही, जो कि पकिस्तान की तुलना में 10 फीसदी कम है. आजादी के बाद भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ी और आज विश्व की पांचवीं आर्थिक शक्ति बन गई है, जबकि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था 44वें नंबर पर है. यानी आर्थिक मोर्चे पर पाकिस्तान भारत से काफी पीछे है. वहीं, भारत 2030 तक दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा, जबकि पाकिस्तान पर 2030 तक भारी कर्ज हो सकता है. मौजूदा वक्त में भारत की जीडीपी 3.46 ट्रिलियन डॉलर है और हिंदुस्तान 5 ट्रिलियन इकोनॉमी का लक्ष्य लेकर चल रहा है. दूसरी ओर, पाकिस्तान की जीडीपी करीब 376 अरब डॉलर है. पाकिस्तान फिलहाल महंगाई के मामले में ही हिंदुस्तान से आगे है. प्याज से लेकर पेट्रोल तक यहां सब कुछ महंगा है. यहां प्याज की कीमत 220.4 रुपये किलो तक पहुंच गई हैं. पाकिस्तान में दूध के दाम 114.8 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 149.7 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. आटे की कीमतें 150 रुपये प्रति किलो तक जा चुकी है. वहीं, सरसों की कीमत 500 रुपये से ज्यादा हो चुकी है. पाकिस्तान पेट्रोल 249.80 रुपये प्रति लीटर, हाई-स्पीड डीजल 262.80 रुपये प्रति लीटर, मिट्टी का तेल 189.83 रुपये प्रति लीटर और हल्का डीजल 187 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. पाकिस्तान में महंगाई का आलम इस कदर है कि एक प्लेट बिरयानी तक के लिए दंगा हो जा रहा है तो वहीं गेहूं के एक कट्टे के लिए लोग एक दूसरे को नाले में फेंक दे रहे हैं. शहबाज सरकार स्थिति को कंट्रोल करने में बिल्कुल नाकाम है.

Post a Comment

0 Comments