कानपुर-
पत्नी ने नशे में धुत पति का गला घोंटकर उतारा मौत के घाट।
शंका पर परिवारीजनों ने पुलिस को दी सूचना।
पुलिस के घर पहुंचने पर खुल गया महिला का भेद।
पुलिस महिला को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल में जुटी।
बिधनू थानाक्षेत्र के सुरौली गांव की घटना।
एक दिल दहला देने वाला मामला बिधनू थानाक्षेत्र के सुरौली गांव का है.. जब खुद पत्नी ही बन गयी अपने पति के लिए काल
जी हां आपको बता दें सुरौली गांव में रहने वाली एक पत्नी ने निर्दयता से अपने पति का गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया और पति के शव को कमरे में गड्ढा खोद कर दफनाने का प्रयास किया. लेकिन समय रहते मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकला कर आरोपी महिला को गिरफ्तार करने के साथ ही मामले की जांच करते हुए आगे की कार्यवाही की
वही इस पूरे हत्याकांड की कहानी मासूम ने अपनी जुबानी सुनायी है
जी हां वो मासूम कोई और नहीं बल्कि मरने वाले की बेटी है
उसने बताया पहले उसकी मम्मी और पापा में जमकर झगड़ा हुआ जिसके बाद कमरे से कुछ आवाजें आती हैं जब पारिवारिक सदस्यों ने अंदर जा कर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी. बता दें पति का आधा शव गड्ढे में दफनाया जा चुका था
0 Comments