Breaking News

header ads

खनन माफ़िया ने रचा पत्रकार पर ट्रक चढ़वाकर हत्या कराने का सडयंत्र

कानपुर - एक्सीडेंट दर्शाकर खनन माफ़िया कराना चाहता था पत्रकार की हत्या हत्या कराने का सडयंत्र रचने वाले मोहित बाजपेई ने तैयार कर रखा था फुल प्रूफ प्लान नौबस्ता थाना प्रभारी संजय पांडेय की खनन माफ़िया से मिलीभगत पर बड़ा ख़ुलासा देखिए पत्रकार की कलम और कैमरा जिस भी माफ़िया के खिलाफ चल पड़ता है वही उसे दुश्मन मान बैठता है ऐसे माफियाओ से पत्रकार क़ो डरने की जरूरत नहीं होती लेक़िन जब धूर्त पांडेय जैसा ख़ाकीधारी खनन माफियाओ का पहरेदार बन जाए तो समझ लीजिए पत्रकार तो पत्रकार स्वयं शहर के पुलिस कमिश्नर क़ो भी डरने की जरूरत है साहब ! डरिए, कमिश्नर साहब आप ही डरिए क्योंकि आप तो अपनी आंखो से कुछ देखना ही नहीं चाहते... आप वही देखते हैं जो आपको माफियाओं के टुकड़ो पर दुम हिलाने वाले धूर्त पांडेय जैसे लोग दिखाना चाहते हैं। हमें पता है आपको हमारे शब्द शूल की तरह चुभेगे लेक़िन ज़रा फ़िर भी हम वही कहेंगे जो डंके की चोंट पर है सही। कानपुर के नौबस्ता नेशनल हाइवे पर खनन माफ़िया के ट्रक की टक्कर से छतिग्रस्त पडी पत्रकार की बाइक क़ो देखिए। इस घटना क़ो मामूली एक्सीडेंट समझने की भूल कतई मत समझियेगा क्योंकि एक्सीडेंट दर्शाना तो महाज़ एक बहाना था वास्तव में खनन माफ़िया की मंशा पत्रकार पर ट्रक चढ़वाकर हत्या करवाना था जी हां, हत्या करवाना जिसके लिए फुल प्रूफ तैयारी पहले से ही कर ली गई थी ज़रा इस ट्रक क़ो देखिए ह्त्या कराने के लिए खनन माफ़िया मोहित बाजपेई ने अपने ट्रक के नंबरों पर कालिक पुतवा दी थी जिससे ट्रक हत्याकर भाग जाए और पकड़ा भी न जा सके। लेक़िन कहते हैं न जब तक ऊपर वाला नहीं चाहता तब तक मौत नहीं आ सकती। ख़ैर पत्रकार के विरुद्ध बनाया गया खनन माफ़िया मोहित बाजपेई का प्लान फेल हो गया। डायल 112 की सूचना पर PRV 0426 मौके पर पहुंची और ट्रक क़ो अपनी अभिरक्षा में लेते हुए थाना नौबस्ता पुलिस क़ो सूचना दे दी। अब यहां से थाना प्रभारी नौबस्ता संजय पांडेय का खनन माफ़िया से एक बार फ़िर याराना शुरू होता है जी हां याराना ! जिस वख्त पत्रकार प्रदीप राठौर के साथ अपराधिक घटना घटित हुई और उसकी सूचना थाना अध्यक्ष नौबस्ता संजय पांडेय क़ो दी गई उस वख्त संजय पांडेय घटना स्थल से महज़ 100 मीटर की दूरी पर चाय की चुस्की ले रहें थे या फ़िर यू कहें खनन माफ़िया मोहित बाजपेई जिस ट्रक से पत्रकार की हत्या कराना चाहता था उस ट्रक क़ो मौके से फ़रार कराने की जुगत में थे और ऐसा ही हुआ नौबस्ता थाना अध्यक्ष संजय पांडेय ने खनन माफ़िया से याराना निभाते हुए हत्या के प्रयास में शामिल ट्रक क़ो PRV की अभिरक्षा से फ़रार करा दिया और बाद में पत्रकारों क़ो झुनझुना पकड़ाने और पुलिस कमिश्नर BP जोगदंड की आंखो में हरी मिर्च झोकते के लिए खनन माफ़िया के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर ली। इससे पहले 25 दिसंबर क़ो भी खनन माफ़िया के चार संदिग्ध ट्रकों क़ो बिना खनन अधिकारी और RTO अधिकारी की जांच हुए पांडेय साहब ने सडयंत्र के तहत फ़रार कराकर अपने नमक का फर्ज़ खनन माफ़िया के हक़ में अदा करने से गुरेज़ नहीं किया था। तो कमिश्नर साहब अब आप ही बता दीजिए कि आखिरकार ऐसे थानेदार और खनन माफिया पर एक्शन लेने की क़वायद आप शुरू करा पाएंगे या फ़िर किसी पत्रकार की बलि चढ़ने के बाद ही आप शोक संवेदना व्यक्त करने आएंगे ???

Post a Comment

0 Comments