Breaking News

header ads

बुंदेलखंड में मिला हीरा

लोकेशन - *झांसी* *बुंदेलखंड में मिला हीरा* *कोयले के भंडारण में निकला बेसकीमती हीरा* *झांसी के पारीछा पावर प्लांट के अधिकारियों में हुई हीरे क़ो लेकर नूरा कुश्ती* *परीक्षा प्लांट का अधिकारी हीरा लेकर हुआ फरार, पुलिस जांच में जुटी* सभी हीरे कोयले की खान में मिलते हैं लेकिन सभी कोयले की खानों मे हीरा नहीं मिलता यह बात मैं यूं ही नहीं कह रहा दरअसल उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है जी हां कोयले के भंडारण में एक चमकदार पत्थर को हीरा समझ लिया गया बस फिर क्या था मौके पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी उसे अपना बनाने के लिए जद्दोजहद में लग गए बताते चलें पूरा मामला झांसी जिले में स्थित पारीछा थर्मल पावर प्लांट का है जहां अचानक कर्मचारियों को कोयले की छंटाई के दौरान हीरा नूमा चमकीले कई पत्थर मिलने से हड़कंप मच गया प्लांट से बरामद हीरानुमा दिखने वाले मेटल में से कुछ टुकड़े लेकर एक अधिकारी भाग गया है. अधिकारियों की माने तो लैब में पुष्टि होने के बाद प्लांट से बरामद मेटल अगर हीरा हुआ तो उसकी कीमत अरबों रुपये हो सकती है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

Post a Comment

0 Comments