Breaking News

header ads

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अस्पताल में हुई एडमिट

दिल्ली - लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अस्पताल में हुई एडमिट कानपुर देहात पुलिस ने नेहा क़ो ज़ारी किया था नोटिस नेहा के पति से भी लिया जा चुका है स्तीफ़ा ड्रिप चढ़वाते हुए video आया सामने. कानपुर देहात में हुए मां-बेटी हत्याकांड के बाद फोक सिंगर नेहा सिंह राठौर ने यूपी सरकार को अपने गीत से घेरा था। इसके बाद नेहा सिंह राठौर लगातार स्ट्रेस में हैं। ट्विटर पर उन्होंने वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अस्पताल में ड्रिप चढ़वा रही हैं साथ ही लिखा है कि डॉक्टर ने स्ट्रेस लेने से मना किया है। दिल्ली में उन्हें एक अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Post a Comment

0 Comments