मुख़्तार गैंग के सूटरो की उलटी गिनती हुई शुरू
बाबा के प्रदेश में कांड करने का अंजाम क्या होता है जल्द पता चल जाएगा सूटरो को
प्रयागराज कांड के मास्टर माइंड सहित सूटरो हश्र होगा देखने वाला
प्रयागराज की पवन धरती को खून से लथपथ कर प्रदेश की क़ानून व्यवस्था को चैलेंज करने वालों का भविष्य सूबे के मुखिए योगी आदित्यनाथ तय कर चुके हैं जिसकी भविष्यवाणी उत्तर प्रदेश के विधानसभा से योगी स्वयं कर चुके हैं....
सूबे के टॉप ऑफिसर लखनऊ से प्रयागराज पहुंच चुके हैं और अपनी गिद्ध नज़र सीधे टार्गेट पर फिक्स कर चुके हैं बस इंतज़ार हैं तो कुछ ही समय का...
प्रयागराज में उमेश पाल हत्या कांड के गवाह और उसके सुरक्षा कर्मी राघवेंद्र को दिन दहाड़े बम और गोली की बौछर से घायल करने मुख़्तार गैंग के सूटरो का एक एक CCTV फुटेज़ सामने आ चुका है तस्वीरो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह पूरी घटना को अंजाम दिया गया....
भले ही कांड करने वालों ने क़ानून व्यवस्था को चुनौती दी हो लेक़िन इस चुनौती को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वीकार किया है जिसके परिणाम उत्तर प्रदेश की जानता पहले से जानती है बस इंतज़ार है तो रिजल्ट आने का।
0 Comments