Breaking News

header ads

नेहा राठौर का सिंगिंग तंज

डेस्क नेहा राठौर का सिंगिंग तंज यूपी CM और उनके बुलडोज़र क़ो लिया आड़े हांथो आईएएस नेहा जैन क़ो बताया रंगबाज़ मां बेटी की मौत पर तैयार कर दिया गाना। कानपुर देहात में हुई हृदय विदारक मां बेटी की की जिंदा जलकर मौत मामले में जहां योगी सरकार की पहचान बन चुका बुलडोज़र कलंकित हो गया वही अब तक DM नेहा जैन पर ठोस कार्रवाई का न होना हर किसी के मन में सवाल खड़े कर रहा है भोजपुरी गाइका नेहा सिंह राठौर ने कानपुर देहात की घटना क़ो अपने शब्दों बया करते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सहित उनके प्रशासनिक मातहतो क़ो आड़ेहांथ लिया है।

Post a Comment

0 Comments