Breaking News

header ads

सपा डेलीगेशन क़ो नहीं जाने दिया गया कानपुर देहात

सपा डेलीगेशन क़ो नहीं जाने दिया गया कानपुर देहात जगह जगह बिठा दिया गया पुलिसिया पहरा जानिए किस सपा विधायक क़ो कब और कहां रोक दिया पुलिस प्रशासन ने कानपुर देहात के रूरा थाना अंतर्गत आने वाले मडौली गांव में हुए मां बेटी अग्नि कांड क़ो देखते हुए संवेदना व्यक्त करने जा रहें सपा डिलीगेशन क़ो उत्तर प्रदेश पुलिस ने रोक दिया। कानपुर से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई क़ो पुलिस ने उनके घर पर ही रोक दिया इस दौरान महिला पुलिस अधिकारी पर वह बेहद नाराज़ होते हुए दिखाई दिए सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के घर के अंदर पुलिस कर्मी पहुंच गए थे जिस पर उन्होंने आपत्ति व्यक्त की। इसी तरह मनोज पांडेय क़ो उन्नाव पुलिस ने रोक लिया जिस पर सड़क पर ही बैठ गए और फ़िर पुलिस ने उन्हें कानपुर देहात की तरफ आगे नहीं बढ़ने दिया। औरैया के दिबियापुर से सपा विधायक प्रदीप यादव का भी नाम सपा प्रदेश कार्यालय ने डिलीगेशन लिस्ट में डाला था अतः वह भी घर से निकले थे लेक़िन विधायक जी का अंदाज़ देखिए जैसे कि वह शोक संवेदना व्यक्त करने नहीं बल्कि सैफई महोत्सव में शिरकत करने के लिए निकलने हो जैसा कि विधायक जी हंसी बया कर रही है। जालौन के कालपी से सपा विधायक विनोद चतुर्वेदी भी कानपुर देहात के लिए निकलने वाले थे कि तभी स्थानीय पुलिस प्रशासन ने उनके घर पर पैहरा बैठाते हुए उन्हें नज़र बंद कर दिया।

Post a Comment

0 Comments