Breaking News

header ads

शिव के अनन्य भक्त अश्वस्थमा आज भी इस मंदिर में करते हैं पूजा

कानपुर - शिव के अनन्य भक्त अश्वस्थमा आज भी इस मंदिर में करते हैं पूजा महाशिवरात्रि क़ो कीजिए कानपुर का काशी कहें जाने वाले मंदिर से शिव दर्शन इस मंदिर से जुड़े शिव महिमा और भक्ति के अनजाने रहस्य जानिए. शिव की महिमा और उनके भक्तों पर टिप्पड़ी करना यूं तो सूरज क़ो दिया दिखाने के समान है लेक़िन फ़िर भी हम कानपुर के उस मंदिर से जुड़े रहस्य पर बात कर रहे हैं जिसे भक्त कानपुर का काशी मानते हैं। कानपुर के शिवराजपुर क्षेत्र में स्थित खेरेश्वर धाम मंदिर के बारे में कहां जाता है कि प्रतिदिन मंदिर के कपाट खुलने से पहले ही शिवलिंग पर पूजन सामग्री चढी मिलती है पुराणों के अनुसार जानकार लोग मानते हैं कि इस मंदिर में आज भी शिव के अनन्य भक्त अश्वस्थामा शिव आराधना करने आते हैं जिन्हें कभी किसी ने देखा नहीं लेक़िन जब भी पड़ताल हुई तो शिवलिंग पर पूजन सामग्री हमेशा की तरह कपाट खुलते ही चढी मिली। इस मंदिर से जुड़े अभी भी कई ऐसे रहस्य हैं जिन्हें जानने के लिए लोग आतुर रहते हैं।

Post a Comment

0 Comments