Breaking News

header ads

कमिश्नर साहब ! थाने में लगे कैमरे क्या अंधे हो चुके हैं ?

कानपुर - कमिश्नर साहब ! थाने में लगे कैमरे क्या अंधे हो चुके हैं ? चकेरी थाना परिसर बन गया अखाडा गुंडई की पराकाष्ठा देखिए थाने में ही गुंडई कर दबंगो ने कर दिया पथराव चकेरी वाले वर्दीधारी भी दबंगो की गुंडई से दुबक गए दबंग पथराव कर कमिश्नरेट पुलिस क़ो आंख दिखा भाग गए। कमिश्नरेट पुलिस का अतिविशिष्ट प्रतिष्ठित थाना चकेरी दबंगों की गुंडई से चकरा गया है चकेरी क्षेत्र में अमन चयन कायम करने का दम भरने वाले ख़ाकीधारी दबंगों की गुंडई के आंगे नात्मस्तक हो चुके हैं तभी तो आलम यह है कि दबंग चकेरी थाने के अंदर पथराव तक करने का मजदा रखते हैं जरा देखिए तस्वीरें..... थाने के अंदर गुंडे ईंट पत्थर चला रहे थे और पुलिस वाले साहब दुबके हुए थे जब तक पुलिस सदमे से बाहर आती तब तक दबंग पथराव कर पुलिस क़ो आंखे दिखाते हुए फ़रार हो गए थे। और पीड़ित पक्ष पुलिस क़ो गुंडों की दबंगई के दांस्ता बया करता रहा। साहब ! सवाल सिर्फ़ इतना है कि जब आपने थानो क़ो हाईटेक कैमरों से लैस करा रखा है तो फ़िर अब तक थाने में पथराव करने वाले दबंग पुलिसिया सलाखों के पीछे क्यों नहीं है ?