अलीगढ -
कांवरियों का स्वागत बियर से करेंगे ?
कांवर उठाए भक्तों क़ो बांटी जा रहीं बियर
पैर छूकर बियर वितरण का वीडियों आया सामने।
सनातन आस्था के साथ हो रही अभद्रता तो आपने अक्सर देखी और सुनी होगी लेक़िन आस्थावन शिव भक्त कांवरियों क़ो सरेराह पैर छू छूकर बियर बांटने का यह पहला मामला है जिसकी प्रमाणिकता वीडियो के साथ - साथ स्वयं ज़िलें के पुलिसिया अफसर भी कर रहे हैं।
अलीगढ़ के क्वारसी थाना इलाके के रामघाट रोड स्थित गांधी आई हॉस्पिटल के सामने का एक वीडियो सोशल मीडिया आपके सामने है यह वीडियो हिंदू धर्म में आस्था रखने वालों क़ो बेहद शर्मसार करने वाला है, इस वीडियो में एक अपाचे बाइक सवार युवक रोड के किनारे बियर की पेटी रखकर रोड से गुजर रहे कावरियों को बियर की कैन बांट रहा है साथ ही हर कांवरिये को बियर देने के बाद युवक पैर छूता हुआ भी नजर आ रहा है।
क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि मौके से पुलिस ने एक अपाचे बाइक बरामद कर ली है, बीयर बांटने वाला व्यक्ति पुलिस जांच में किशनपुर का रहने वाला बताया जा रहा है, जिस शराब के ठेके से बीयर खरीदी गई थी उसके खिलाफ भी आबकारी विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है, बहुत जल्द आरोपी की गिरफ्तारी होगी।
0 Comments