Breaking News

header ads

कठिन फॉर्मूले आसानी से समझ रहे स्टूडेंट्स *

रासायनिक क्रियाएं हो या दूसरे फॉर्मूले, चुटकियों में मिलता है हल * रामचरितमानस की चौपाइयो से टीचर ने बनाए केमिस्ट्री के फॉर्मूले * 25 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े है डॉ पी एस परिहार कानपुर के एक टीचर रामचरित मानस की चौपाइयों से स्टूडेंट्स को आसानी से समझा रहे हैं केमिस्ट्री के कठिन फॉर्मूले। इन दिनों रामचरित मानस की चर्चा पूरे सूबे में है।राम चरित मानस की चौपाइयों के अर्थ को लेकर जहां राजनितिक गलियारों में घमासान मचा हुआ है वहीं शहर में एक ऐसे शिक्षक हैं जो इन चौपाइयों से छात्रों को केमिस्ट्री के कठिन फॉर्मूले आसानी से समझा रहे हैं। केमिस्ट्री टीचर डॉ पी एस परिहार रासायनिक क्रियाएं हो या दूसरे फार्मूले...चुटकियों में ही छात्रों को बड़ी आसानी से सब चौपाइयों से सिखा देते हैं। जिसके चलते वो सोशल मीडिया पर भी छाए हैं । डॉ पी एस परिहार लगभग 25 वर्षो से शिक्षण के कार्यों से जुड़े हुए हैं ।वो बताते है कैसे उन्होंने पढ़ाई में राम चरित मानस की चौपाइयों को शामिल कर कठिन विषय को छात्रों के लिए आसान बनाया और क्लास में बोर होने वाले बच्चे अब उनकी क्लास में मन लगाकर पढ़ाई कर रहे हैं साथ ही छात्रों को धर्म और धार्मिकता का ज्ञान भी हो रहा है । बाइट :डाक्टर पीएस परिहार केमिस्ट्री टीचर । वही छात्र छात्राओं को भी इन चौपाइयों से आसानी से बड़ी आसानी से फार्मूले याद हो रहे हैं । और कठिन लगने वाली केमिस्ट्री की मिस्ट्री सुलझ रही है । अलग तरह से अपने छात्रों को पढ़ाई करा कर जहां टीचर खुश है कि वो पाठ्यक्रम के साथ साथ धर्म से जुड़ी हुई जानकारियां भी दे रहे हैं वहीं स्टूडेंट भी इस अंदाज में पढ़ाई कर स्टूडेंट भी खुश हैं ।

Post a Comment

0 Comments