Breaking News

header ads

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के मंच पर हुआ बवाल

*जमीयत उलेमा-ए-हिंद के मंच पर हुआ बवाल* *जैन मुनि ने मौलाना मदनी क़ो दी शास्त्रार्थ की खुली चुनौती* *मौलाना अरशद मदनी का बयान- ओम और अल्लाह एक ही हैं, नाराज धर्मगुरु और संतों ने छोड़ा मंच* *दिल्ली के रामलीला मैदान में जमीयत उलेमा-ए-हिंद का चल रहा था अधिवेशन* दिल्ली के रामलीला मैदान में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अधिवेशन में मौलाना अरशद मदनी के एक बयान के बाद मंच पर बवाल हो गया आपको बता दें अरशद मदनी ने ओम’ और ‘अल्लाह’ तथा मनु और पैगंबर आदम को एक ही बता दिया आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत के घर वापसी संबंधी बयान पर मदनी ने कहा कि इस्लाम भारत के लिए कोई नया मज़हब नहीं है, बल्कि अल्लाह ने पैगंबर आदम यानी मनु को यहीं उतारा, उनकी पत्नी हव्वा को भी यहीं उतारा, जिन्हें वे हिंदू कहते हैं और वे सारे नबियों, मुसलमानों, हिंदुओं, ईसाइयों के भी पूर्वज हैं मौलाना मदनी के बयान पर आचार्य लोकेश मुनि जो की एक जैन मुनि हैं उन्होंने असहमति जताते हुए कहा कि भगवान ऋषभदेव पहले तीर्थंकर थे, जिनके पुत्र भरत के नाम पर इस भारत देश का नाम पड़ा है और मदनी को शास्त्रार्थ के लिए आमंत्रित करते हुए जमीयत के 36वें अधिवेशन को छोडकर चले गए उनके साथ कई और धर्मगुरुओं ने भी नाराज होकर मंच छोड़ दिया

Post a Comment

0 Comments