अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में लगेगी कानपुर के अनूप सोनी द्वारा निर्मित हनुमान चालीसा
Wooden Artist अनूप सोनी ने लकड़ी पर उकेरी है अद्भुत हनुमान चालीसा
CM योगी ने अनूप सोनी द्वारा भेंट की गई हनुमान चालीसा स्वीकारी
राम मंदिर निर्मित होने के बाद राम मंदिर में लगाईं जाएगी हनुमान चालीसा
एक तरफ राम मंदिर का अयोध्या में निर्माण चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ राम मंदिर के लिए हर व्यक्ति अपना कुछ ना कुछ योगदान दुनियाभर से दे रहा है। ऐसे में कानपुर के रहने वाले संदीप ने भी मुख्यमंत्री को अनोखी हनुमान चालीसा लकड़ी की बना कर दी है, ताकि वह भी राम मंदिर में लगाई जा सके।
कानपुर के जरौली के रहने वाले संदीप ने 2016 में लकड़ी की गीता बनाई थी और उसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी थी। उसके बाद उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति को भी लकड़ी से लिखी हुई गीता दी थी। मगर अब संदीप ने अनोखी हनुमान चालीसा बनाई है जिसको बनाने में उन्हें कई महीने लगे लकड़ी के एक-एक अक्षरों को काटकर उन्होंने हनुमान चालीसा बनाई और उसको बनाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जा कर दी है। अपने इस योगदान को वो राम मंदिर में लगवाना चाहते हैं। संदीप का कहना है कि जिस प्रकार सभी लोग अपना अपना राम मंदिर बनाने में सहयोग कर रहे हैं,तो उन्होंने भी यह सोचा कि वह राम भक्त है और ऐसे में वह क्या योगदान दे सकते हैं तो उन्होंने इस हनुमान चालीसा को बनाया और दिन रात एक कर के जब यह हनुमान चालीसा बनकर तैयार हो गई तो उसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिलकर दे। मुख्यमंत्री ने भी यह आश्वासन दिया है कि उनकी हनुमान चालीसा राम मंदिर का जरूर हिस्सा बनेगी संदीप ने बताया की मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें बहुत खुशी है और उन्होंने उनके द्वारा दी गई हनुमान चालीसा को मंदिर में स्थान दिलाने का भरोसा दिया है।
आपको बताते चले की वर्ष 2016 में संदीप ने लकड़ी से भागवत गीता लिखी थी और उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया था।जिसके बाद प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री ने संदीप की प्रतिभा को देखते हुए उसे रोजगार पढ़ने के लिए बैंक से लोन भी दिलाया था।जिसके बाद संदीप प्रधानमंत्री योजना के तहत लोन मिलने के बाद आज फर्नीचर का रोजगार कर रहे है साथ ही अपने साथ साथ कई लोगों को रोजगार भी दे रहे है।
0 Comments