*कानपुर*
*बेटे-बहु से परेशान बुजुर्ग दंपत्ति ने पुलिस कमिश्नर से लगाई न्याय की गुहार*
*बुजुर्ग दंपत्ति से पैतृक संपत्ति हथियाने के लिए बेटे ने आत्महत्या का ढोंग किया*
*बेटे-बहु की प्रताड़ना के चलते अपनी बेटी और नातियों के साथ रहते है बुजुर्ग दंपत्ति*
*बुजुर्ग माँ ने किया बेटे-बहु के षड्यंत्र का खुलासा*
एक माता पिता के लिए उनका बच्चा दुनिया में सबसे खास होता है। वो अपना पूरा जीवन बच्चों को समर्पित कर देते हैं। बच्चे को बोलने से चलना सिखाना, पढ़ाना-लिखाना और सभी सपनों को पूरा करना...माता पिता की पूरी जिंदगी बस अपने बच्चों के इर्द गिर्द ही घुमती रहती है। लेकिन माता पिता की अहमियत शायद कुछ बच्चों को मालूम नहीं होती। तब ही तो जब वो बच्चे बड़े हो जाते हैं और उन्हें अपने बुजुर्ग माता पिता का सहारा बनना चाहिए। तो वहीं बच्चे अपने माता पिता के साथ गलत सुलूक करने लग जाते हैं।
ऐसा ही एक मामला कानपुर के काकादेव पी ब्लॉक निवासी एक बुजुर्ग दंपति के साथ हुआ आपको बता दें बुजुर्ग दंपत्ति अपने बेटे बहू के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए यह आरोप लगा रही हैं कि उनके बेटे बहू सम्पत्ति के चक्कर में उनके साथ षडयंत्र रच रहें हैं
बताते चलें काकादेव पी ब्लॉक निवासी केशव प्रसाद उम्र 87 वर्ष और उनकी पत्नी जिनकी उम्र 80 वर्ष है अपने बेटे अनिल और विमल
के डर से अपनी बेटी के घर रह रहें है
बुजुर्ग दंपत्ति के अनुसार उनके दोनों बेटे उनकी बची कुची सम्पत्ति हड़पने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे लेकिन उसमें सफल ना होने पर छोटे बेटे ने ढोंग करते हुए जहर खा लिया जब इसकी खबर बेटी के घर रह रहें बुजुर्ग दंपत्ति को हुई तो वो फौरन अपने दोनों नातियों के साथ अस्पताल पहुंचे अस्पताल में अनिल और विमल के ससुराल वालों ने बुजुर्ग माँ के साथ साथ दोनों नातियों के साथ मारपीट कर वहां से भगा दिया
अब बुजुर्ग दंपत्ति दर दर की ठोकरे खाते हुए पुलिस कमिश्नर से उचित कार्यवाही की मांग कर रहे हैं
0 Comments