Breaking News

header ads

आग ने एक ही परिवार के 5 लोगो क़ो लीला

*लोकेशन - कानपुर देहात* आग ने एक ही परिवार के 5 लोगो क़ो लीला दम्पति सहित पांचो की हुई मौत कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के हारामऊ गांव में देर रात आग लगने से दंपति और तीन बच्चों की जलकर मौत गई। बताया जा रहा है कि सभी झोपड़ी में सो रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हो-हल्ला मच गया। जानकारी मिलते ही डीएम एसपी समेत तमाम आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है हारामऊ गांव में एक बंजारा डेरा है डेरे की एक झोपड़ी से अचानक आग की लपटें निकलती देख गांव में हो-हल्ला मचने लगा। जब तक लोग आग बुझाने की कोशिश करते तब तक झोपड़ी में सो रहे सतीश,काजल, सनी, संदीप और बेटी गुड़िया की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं बचाने मेंपरिवार की एक महिला बुरी तरह झुलस गई है फिलहाल अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।