Breaking News

header ads

बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी गायब

कानपुर - बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी गायब बैंक मैंनेजर सहित बैंक कर्मियों के खिलाफ एफआईआर हुई दर्ज़ बैंक मैंनेज़र हांथ ज़ोड़ते आये नज़र बैंक ऑफ बदौड़ा का एक और कर्म कांड सामने आया है इस बार बैंक के लॉकर से डेढ़ करोड़ के गहने गायब हो चुके हैं ख़ास बात यह है कि बैंक लॉकर के पेंच लॉकर के अंदर ही पड़े पाए गए हैं। यह बैंक ऑफ बदौड़ा की वही ब्रांच है जिसने शत्रु संपत्ति पर लोन देकर नया कीर्तिमान स्थापित किया था यह पूरा खेल बाबा बिरयानी के साथ मिलकर खेला गया था जब जांच हुई तो खेल से पर्दा जरूर उठा लेक़िन गुनाहगारों के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आपको बताते चले कि BOB की इसी ब्रांच के लॉकर से पहले भी कीमती सामना गायब हो चुके हैं सिर्फ़ इतना ही कई और बैंक़ो के लॉकर से भी गहने आदि गायब हुए हैं परन्तु कार्रवाई ठोस कार्रवाई से अक्सर बैंक अधिकारी आसानी से बच निकलते हैं अब ऐसे में सवाल उन ग्राहकों के मन में उठना लाजिमी है जो अपने कीमती सामान क़ो बैंक के लॉकर में सुरक्षित समझते हैं।

Post a Comment

0 Comments