Breaking News

header ads

सलिल विश्नोई की टांग तोड़ने वाले पुलिस वाले आज होंगे यूपी विधानसभा में पेश

कानपुर/लखनऊ सलिल विश्नोई की टांग तोड़ने वाले पुलिस वाले आज होंगे यूपी विधानसभा में पेश वर्ष 2004 में बिजली की समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे सलिल पर हुआ था लाठीचार्ज पुलिसिया पिटाई से टूट गई थी सलिल विश्नोई की टांग विधानसभा की विशेषाधिकार समिति ने वर्ष 2005 में पुलिस कर्मियों को दिया था दोषी करार CO अब्दुल समद सहित 5 अन्य पुलिस वालों को विधानसभा में आज किया जाएगा पेश। वर्ष 2004 में बतौर भाजपा विधायक सलिल विश्नोई कानपुर के कोतवाली क्षेत्र बिजली समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे तभी पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज कर दिया जिससे उनकी टांग टूट गई थी सलिल पर लाठी चार्ज कर टांग तोड़ने वाले कानपुर कोतवाली क्षेत्राधिकारी रहे अब्दुल समद और अन्य 5 आरोपी पुलिस कर्मियों को आज उत्तर प्रदेश विधानसभा की अदालत में पेश किया जाएगा। जबकि सभी पुलिस वाले वर्ष 2005 में ही विधानसभा की विशेषाधिकार समिति की जांच में दोषी पाए गए थे। उस समय उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी और नेताजी मुलायम सिंह उत्तर प्रदेश के CM थे भाजपा मुख्य विपक्षी पार्टी थी जिसका चेहरा कल्याण सिंह थे। बड़ी ही दिलचस्प तस्वीर आपके सामने है देखिए टूटी टांग लिए सलिल बैठे हैं और उनके ठीक बगल में सतीश महाना बैठेकर हालचाल ले रहे हैं वर्तमान समय में सलिल विश्नोई MLC हैं और सतीश महाना उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष। पूरी यादें तो तस्वीरों से ताज़ा हो गई लेक़िन देखना होगा सतीश महाना बतौर विधानसभा अध्यक्ष आज अपना फैसला क्या सुनाते हैं।

Post a Comment

0 Comments