Breaking News

header ads

भाजपा पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट हुई ज़ारी

कानपुर - भाजपा पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट हुई ज़ारी कई मठाओं की कटी टिकट सतीश महाना ने अपनी विधानसभा में दी अधिकांश नए चहरों को तरजीह कई वार्डों में मुस्लिमों को भी मिला कमल निशान भाजपा ने नगर निकाय चुनावों में टिकटो से पर्दा उठा दिया है जैसे ही लिस्ट ज़ारी हुई कई मठाधीशों के चहरे उतर गए तो कई नए प्रत्याशियों को तरजीह मिल गई। सबसे बड़ा बदलाव तो कानपुर की महाराज विधानसभा अंतर्गत आने वाले वार्डों में देखने को मिला है महाराजपुर विधानसभा से विधायक और उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने कई मठा पार्षदों को टिकट न देकर उनकी ग़फ़लत दूर कर दी है तो कई नए चहरों को तरजीह दी है। वार्ड 95 से पूर्व पार्षद का टिकट बदलकर नई प्रत्याशी सौम्या अंकित शुक्ला को दिया गया। वार्ड 68 में निशा शर्मा को तरजीह दी गई है। वार्ड 46 से क्षमा शुक्ला को मैदान में उतारा गया हैं वार्ड 66 से सतीश महाना ने अपने परम भक्त का टिकट काटकर अभिनव शुक्ला उर्फ़ गोलू को दे दिया है इसी तरह वार्ड 65 से योगेंद्र शर्मा पर कमल वाली मोहर मार दी है। शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी ने इस बार नया प्रयोग करते हुए मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दी है कानपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले 110 वार्डो में 11 मुस्लिम प्रत्याशियों को मैदान में उतार कर भाजपा ने उन्हें ईदी दे दी है।

Post a Comment

0 Comments