कानपुर-
बागेश्वर वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के आगमन की तैयारियां हुई पूरी
कानपुर में सजेगा दिव्य दरबार, निकलेगी भक्तों की पर्चीयां
बागेश्वर घाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की हनुमान कथा का आयोजन कानपुर में किया गया है आगामी 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक बागेश्वर सरकार कानपुर में ही रहेंगे। बागेश्वर धाम की कथा का आयोजन कहां पर किया गया है ख़ुद बागेश्वर सरकार कहां रुकेंगे कब लगाएंगे दिव्य दरबार और भक्त कैसे पहुंचेंगे कथा स्थल तक यह सब हम आपको बताएंगे।
*जानिए कानपुर में कहां पधारेंगे धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री*
कानपुर महानगर से जुड़े कानपुर देहात जनपद के शिवली थाना अंतर्गत आने वाले रंजीतपुर गांव में गोपाल महाराज का पवन तनय आश्रम बना हुआ हुआ। इसी आश्रम में नव सुसज्जित हो रहे भवन में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री 16 अप्रैल की शाम को सड़क मार्ग से पधारेंगे। शास्त्रीजी के साथ उनके सुरक्षा कर्मी भी होंगे जिनके रुकने का प्रबंधन भी संत निवास में ही किया गया है इसी 2 मंजिला संत निवास के ऊपरी फ्लोर में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री रुकेंगे।
*जानिए कहां होगी हनुमान कथा*
पवन तनय आश्रम के ठीक बगल में खेत हैं इन खेतों से फसल काटी जा चुकी है और अब इन्हीं खेतों में जर्मन तकनिक से सुसज्जित भव्य पंडाल लगाया जा रहा है।
*जानिए कहां लगेगा पर्ची वाले शास्त्रीजी का दिव्य दरबार*
धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री हनुमंत कथा के लिए जितना विख्यात हैं उससे कहीं ज्यादा उनके दिव्य दरबार की चर्चाए होती हैं।
*भक्त कैसे पहुंचेंगे कथा स्थल तक और कौन-कौन सी परेशानियों का करना पड़ सकता है सामना*
कथा स्थल अर्थाथ पवन तनय आश्रम तक पहुंचे के लिए भक्तों को सड़क मार्ग अथवा रेल मार्ग का उपयोग करना होगा। भक्त यदि रेल मार्ग से आना चाहते हैं तो उन्हें भाऊपुर रेलवे स्टेशन पर उतरना होगा और यहां से वह पैदल कथा स्थल तक पहुंच सकते हैं। इसके अतिरिक्त यदि आप सड़क मार्ग से कथा स्थल तक पहुंचना चाहते हैं तो आपको कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि नेशनल हाइवे पर स्थित सचेंडी थाने के पास से सिंगल रोड पवन तनय आश्रम तक जाती हैं जो कि सीधे कानपुर के कल्याणपुर स्थित GT रोड को निकलती हैं।
0 Comments