Breaking News

header ads

ख़ाकीधारी सिपाही की युवती के साथ करतूत देखिए

कानपुर - ख़ाकीधारी सिपाही की युवती के साथ करतूत देखिए बीच सड़क युवती को घसीटते हुए वीडियो आया सामने स्थानीय लोगों ने सिपाही की कर दी पिटाई कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के वर्दीधारी सिपाही ने बीच सड़क युवती के साथ कुछ ऐसा कर दिया कि हर कोई हैरान रह गया। युवती बचाओं-बचाओं कह कर मदद की गुहार लगाने लगी। कुछ समय के लिए दृश्य देखकर ऐसा लगा कि जैसे ख़ाकी वर्दी में कोई अपहरणकर्ता युवती का अपहरण कर रहा हो। बस फ़िर क्या था पब्लिक ने आओ देखा न ताओ सिपाही को जमकर पीट दिया। आपको जानकार हैरानी होगी कि जिस सिपाही ने युवती के साथ बर्बरता दिखाई वह कोई और नहीं बल्कि युवती का पति है। फिलहाल शिक्षिका पत्नी की तहरीर पर पनकी पुलिस आरोपी पति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज़ कर ली है।

Post a Comment

0 Comments