Breaking News

header ads

वायरल चैट खोल रहा कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की रंगरलियां मनाने की पोल

कानपुर- *वायरल चैट खोल रहा कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की रंगरलियां मनाने की पोल* *सेक्स वर्कर्स के साथ डीलिंग की चैट हुई वायरल* *पोल खुलती देख पत्रकार पर दबाव बनाने के लिए दरोगा प्रमोद कश्यप ने दर्ज़ कराई एफआईआर* *पीड़ित पत्रकार ने दरोगा सहित इंस्पेक्टर चकेरी रत्नेश कुमार के विरुद्ध दर्ज़ की शिकायत* कानपुर में एक व्हाट्सएप चैट जमकर वायरल हो रही है इस व्हाट्सएप चैट में कोई दरोगा है प्रमोद कुमार और सिपाही गौरव के नाम से महिला जो सेक्स रैकेट चलाती हुई दिख रही है उसकी चैट की बातचीत वायरल हो रही है इस चैट में दरोगा के लिए कोई सिपाही गौरव रैकेट्स में जुड़े लड़कियों की फोटो मंगाता है उनका रेट तय कर देता हैरानी यह है इसमें दरोगा अपनी वाइफ के बाहर जाने की भी बात करता है खुद लड़की के लिए आने की बात करता है इस दौरान उधर से रैकेट चलाने वाली संचालिका 80000 तक की पेमेंट की बात करती हैं इस चैट में एक लड़की की क़ीमत 8000 से 9000 तक भी लगाई गई है चैट कितनी सही है यह तो पता नहीं लेक़िन चैट जमकर वायरल हो रही है। पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत आई है सयुंक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी मामले की जांच कराकर असलियत पता लगाने का दावा कर रहे हैं उनके अनुसार जांच में अगर कोई सच्चाई होगी तो पुलिसकर्मियों की पहचान करके उन पर कार्यवाही भी की जाएगी कुछ भी हो यह चैट वायरल जरूर हो रही है अगर यह सच है तो साफ जाहिर है कि कानपुर में पुलिस जमकर रैकेट चला रही है खुद भी उसका फायदा उठा रही है पैसा भी ले रही लेते हुए रंगीन मिजाजी भी कर रही है। अब देखना यह होगा कि जांच में यह दरोगा प्रमोद कुमार कौन है और सिपाही गौरव कौन है लेक़िन बतौर वादी बनकर प्रमोद कुमार कश्यप जो कि शनिगवां पुलिस चौकी प्रभारी हैं उनके द्वारा पत्रकार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज़ कराई गई है।

Post a Comment

0 Comments