लोकेशन - उन्नाव
पत्नी को सांप ने काटा पति सांप को पकड़कर पहुच गया अस्पताल
पति की हरकत देख मच गया अस्पताल में हड़कंप।
उन्नाव ज़िला अस्पताल में उस वख्त हड़कंप मच गया जब एक महिला को उसका पति उपचार के लिए इमरजेंसी में लेकर एडमिट कराने पंहुचा था जिस वख्त अस्पताल के डॉक्टर महिला का उपचार कर रहे थे तभी बाहर से बोरी में सांप लेकर पति इमरजेंसी रूम में आ पहुंचा। बोरी में अजगर सर्प देखकर अस्पताल में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पति और सर्प दोनों को बाहर निकालना पड़ा।