Breaking News

header ads

कानपुर के बार और लायर्स एसोसिएशन का एलान

कानपुर - कानपुर के बार और लायर्स एसोसिएशन का एलान ज़िला ज़ज़ के ट्रांसफर होने तक जारी रहेगी हड़ताल हाईकोर्ट के आदेशानुसार कल उच्च न्यायालय के समक्ष रखेंगे पक्ष यदि फ़िर भी ज़िला ज़ज़ का स्थानांतरण नहीं हुआ तो अब होगी प्रदेश व्यापी हड़ताल कानपुर ज़िला ज़ज़ और अधिवक्ताओं के बीच रार रुकने का नाम नहीं ले रही है पिछले 21 दिनों से चल रही हड़ताल के मध्य आज हाईकोर्ट प्रयागराज ने कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव सहित लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष को कल सुबह हाईकोर्ट बेंच ने तलब किया है। कानपुर बार और लायर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि हम उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार अपना पक्ष रखने के लिए कल सुबह उपस्थित होंगे यह हड़ताल किसी भी बार अथवा लायर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की व्यक्तिगत वज़ह से नहीं है बल्कि कानपुर कचहरी के आठ हज़ार अधिवक्ताओं के द्वारा लिए गए निर्णय से की गई हैं हम अधिवक्ता साथियों ने एक मत होकर निर्णय लिया है कि ज़िला ज़ज़ के कानपुर से तबादला होने तक हड़ताल ज़ारी रखेंगे और कल के बाद योजनाबद्ध ढंग से सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता लामबंद होकर हड़ताल को विवश होंगे। पिछले 21 दिनों से कानपुर कचहरी पूरी तरह से बंद है अब अगर अधिवक्ताओं की हड़ताल प्रदेश स्तर पर पहुँचती है तो आम लोगों को भी बड़ी परेशानियों से गुज़रना पड़ सकता है।

Post a Comment

0 Comments