Breaking News

header ads

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट का सफाई अभियान शरू

कानपुर- कानपुर पुलिस कमिश्नरेट का सफाई अभियान शरू JCP आनंद प्रकाश तिवारी ने संभाली कमान पुलिस,वकील और पत्रकारिता क्षेत्र में छुपे दागियों के खिलाफ JCP का अभियान प्रतिष्ठित प्रोफेशन को दागियों से मुक्त कराने का शुरू हुआ अभियान लंबे अरसे से सख़्त कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए अपराधी मानसिकता के चतुर खोपड़ी वाले शातिर अभ्यस्त लोग वकालत या फ़िर पत्रकारिता क्षेत्र में जा घुसते थे और फ़िर प्रतिष्ठित प्रोफेशन की आड़ में अपने काले कारनामों को अंजाम देने में जुट जाते थे जब कभी पुलिस सख़्त रुख अपनाती तो दल-बल के साथ अधिकारियों के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया जाता। भीड़ तंत्र की आड़ में अधिकारी अक्सर बैकफुट पर आ जाते और अपराधी प्रवृति के लोग ख़ुद को अगले टारगेट के लिए तैयार करने में फ़िर से जुट जाते थे। लेक़िन कहते हैं न शेर की खाल में भेड़िये ज्यादा दिन तक ख़ुद को शेर दर्शा नहीं सकते। कानपुर के छुपे भेड़ियों को बेनक़ाब करने के लिए अब कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के सयुंक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने कमर कस ली है। बड़ी कठिन है डगर पनघट की, डर के आंगे जीत है जैसी पंक्तियां तो आपने सुनी ही होंगी लेक़िन जब कोई अधिकारी अपने कर्तव्य के लिए अड़ जाए तो तस्वीर भी साफ़ दिखाई देने लगती है कुछ ऐसा ही कानपुर में भी देखने को मिल रहा है। *पत्रकारिता और वकालत की आड़ में किए जा रहे काले कारोबर* कानपुर में पत्रकारिता और वकालत की आड़ में जुआ,सट्टा,देह व्यापार,जमीनी कारोबार,अवैध निर्माण पूर्ण कराने के ठेके,शराब कैंटीनों का संचालन,हुक्काबार संचालक,गंगा नदी में मछलियों का शिकार,अवैध स्टैंड संचालन सहित पुलिस की दलाली जैसे बहुतेरे अवैध कारोबार सम्मिलित हैं। सही ढंग से यदि सूची बनाई गई तो कई ऐसे नामचीन चहरे बेनक़ाब होंगे जिन्हें लोग सफ़ेदपोज समझते हैं लेक़िन वास्तव में उनके हैं वह शातिर अपराधी।

Post a Comment

0 Comments