Breaking News

header ads

पत्रकारों पर दर्ज़ मुकदमों की लिस्टिंग पर अवनीश दीक्षित का विस्फोटक इंटरव्यू

कानपुर - पत्रकारों पर दर्ज़ मुकदमों की लिस्टिंग पर अवनीश दीक्षित का विस्फोटक इंटरव्यू JCP आनंद प्रकाश तिवारी VS कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के सयुंक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने पत्रकार,अधिवक्ता और पुलिस कर्मियों पर दर्ज़ अपराधिक मुकदमों की सूंची जनपद के सभी थाना प्रभारियों से 24 घंटे के अंदर मांगी है JCP कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आदेश के बाद सभी थाना प्रभारियों ने एक से अधिक मुक़दमाधारी पत्रकार,वकील और पुलिस कर्मियों की सूंची तैयार करने में जुट गई है वही इस पूरे मामले पर कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पत्रकारों के विरुद्ध द्वेष भावना से एफआईआर दर्ज़ होती रहीं है पुलिस अक्सर पत्रकारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज़ कर लेती है जबकि शासन स्तर से सीधे निर्देश हैं कि किसी भी पत्रकार के विरुद्ध गजटेड अधिकारी से बिना जांच कराए एफआईआर न दर्ज़ की जाए लेक़िन पुलिस मनमानी करती है JCP को संविधान ने लिस्टिंग करने का अधिकार नहीं दिया है कानपुर में JCP हो या फ़िर और भी कोई अधिकारी किसी की भी मनमानी नहीं चलने दी जाएगी भले ही क्यों न इसके लिए उन्हें जेल जाना पड़े।

Post a Comment

0 Comments