Breaking News

header ads

2000 रूपए का नोट होने जा रहा बंद... जानिए नियम।

लोकेशन - मुंबई 2000 रूपए का नोट होने जा रहा बंद... जानिए नियम। महज़ 30 सितम्बर तक ही मान्य होगा 2000 रूपए का नोट भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रेस रिलीज़ जारीकर सभी बैंको को निर्देश दिए हैं कि 2000 रूपए के नोट ग्राहकों को तत्काल देना बंद कर दे। इसके साथ ही स्पष्ट किया है कि 2000 रूपए का नोट 30 सितंबर 2023 के बाद चलन में नहीं रहेगा। जिनके पास भी 2000 रूपए का नोट है वह 23 मई से बैंको में जाकर प्रतिदिन 10 नोट एक्सचेंज कर सकेंगे मतलब साफ है कि 20 हज़ार रूपए प्रति दिन ही एक्सचेंज कर सकेंगे। आपने अक्सर देखा होगा कि पिछले काफ़ी दिनों से मार्केट से 2000 रूपए के नोट गायब हैं सरकार को ऐसा अंदेशा है कि ब्लैक मनी के रूप में बहुतेरे लोगों ने 2000 रूपए के नोट डंप कर रखे हैं इस काले धन को बाहर निकालने के लिए ही RBI ने ऐसा फैसला लिया है।

Post a Comment

0 Comments