Breaking News

header ads

इरफ़ान सोलंकी ने जेल से भेजा पैगाम

कानपुर - इरफ़ान सोलंकी ने जेल से भेजा पैगाम पत्नी नसीम सोलंकी ने जनता को सुनाया पैगाम फज़ल महमूद ने इरफ़ान सोलंकी की जेल से रिहाई वाली तारीख का कर दिया एलान निकाय चुनाव की सभाओं के मध्य जेल में बंद सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी का पैगाम उनकी पत्नी नसीम सोलंकी लेकर आई हैं नसीम सोलंकी ने सपा के मंच से इरफ़ान द्वारा दिए गए पैगाम को जनता के बीच रखा। वही समाजवादी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष फज़ल महमूद ने कहा कि जिस दिन वंदना बाजपेई कानपुर मेयर की शपथ ग्रहण करेंगी उसके बस कुछ ही दिन बाद इरफ़ान सोलंकी जेल से निकलकर आपके बीच में होंगे। राजनीति के जानकर मानते हैं कि इरफ़ान सोलंकी के प्रति जनता की संवेदनाए जुडी हैं ऐसे में सपा जनता की भावनाओ का फायदा निकाय चुनाव में उठाना चाहती है।

Post a Comment

0 Comments