Breaking News

header ads

जयंत सिंह उर्फ़ जिन्नी ने फ़िर कर दिया कांड

कानपुर- जयंत सिंह उर्फ़ जिन्नी ने फ़िर कर दिया कांड JCP आनंद प्रकाश तिवारी के बयान की निकल गईं हवा नाम- ठाकुर जयंत सिंह उर्फ़ ज़िन्नी पेशा- विवादित भूखंडो पर गुंडई के बलपर कब्ज़ा करना बैक ग्राउंड- अधिवक्ता का चोला ओढ़ पेशे को बदनाम करना अपराधिक इतिहास- लगभग 10 मुक़दमे गैंग मेंबर- सुनील गौर,विकास ठाकुर, जयंत सिंह & others कानपुर को क्राइमपुर बनने से रोकने के लिए कानपुर कमिश्नरेट पुलिस में IPS अफसरों की फ़ौज तैनात है आये दिन क्राइम कंट्रोल करने के बड़े-बड़े बयान सामने आते हैं लेक़िन यह सब सिर्फ़ मीडिया की सुर्खियों तक सीमित रहता है। वास्तविकता में शहर के अंदर कई ऐसे गैंग संचालित हो रहे हैं जिनके टारगेट पर विवादित प्लाट और ज़मीने रहती हैं जिन्हें बल पूर्वक खाली कराने और कब्ज़े में लेने के लिए गैंग चालकों को ठाकुर जयंत सिंह जैसे बॉडी बिल्डर गुर्गो की जरूरत होती है जो कि चंद रुपयों के लिए दल-बल के साथ मजलूमों पर एकाएक टूट पड़ते हैं। कुछ दिनों पहले कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बयान देते हुए कहा था कि जिन अधिवक्ता और पत्रकारों पर कई एफआईआर दर्ज हैं उन्हें अलग तरह से ट्रीट किया जाएगा। IPS आनंद प्रकाश तिवारी का बयान सामने आने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि अपराधी चोला कोई भी ओढ़े हो लेक़िन कमिश्नरेट पुलिस उन्हें आम लोगों के मध्य गुंडई करने के लिए खुला नहीं छोड़ेगी लेक़िन शायद यह सब महज़ जुमला मात्र था क्योंकि विवादित जमीनों के कारोबर में लिप्त सुनील गौर विकास ठाकुर जयंत सिंह जैसे लोगों के लिए थाना नौबस्ता सेफ ज़ोन बना हुआ है जिसका उदाहरण हाल ही में कब्ज़ा पहुंचे जयंत सिंह कि वायरल तस्वीरें और वीडियो हैं।

Post a Comment

0 Comments