Breaking News

header ads

शपथ गृहण समाहरोह बना शक्ति प्रदर्शन का मंच

कानपुर - शपथ गृहण समाहरोह बना शक्ति प्रदर्शन का मंच मंच पर मौजूद सतीश महाना ने किसे दिखाई उंगली मेयर और पार्षदो के शपथ गृहण समाहरोह में क्यों लगे नारे कानपुर में आज महापौर प्रमिला पाण्डेय और पार्षदो का शपथ गृहण समाहरोह आयोजित था इस समाहरोह के मंच पर सांसद सत्यदेव पचौरी और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना मौजूद थे कार्यक्रम आंगे बढ़ रहा था तभी मौसम ने करवट ले ली इस दौरान मंच पर सतीश महाना किसी को उंगली दिखाते नज़र आए ऐसा प्रतीत हो रहा था कि विधानसभा अध्यक्ष किसी पर नाराज़ हो रहे हैं लेक़िन जैसे ही कार्यक्रम शुरू हुआ वैसे ही सतीश महाना के पक्ष में जमकर हूटिंग शुरू हो गईं। मौके पर मौजूद अधिकांश जानकर इस हूटिंग को शक्ति प्रदर्शन मान रहे थे वैसे भी कानपुर भाजपा दो धडो में बटी नज़र आ रही है और अंतरकलह जग जाहिर है।

Post a Comment

0 Comments