Breaking News

header ads

वोट देने का अधिकार ख़त्म किया है वोट मांगने का नहीं

रामपुर - वोट देने का अधिकार ख़त्म किया है वोट मांगने का नहीं रामपुर तहसील वाले आज़म और अब्दुल्ला के जले में रगड़ रहे नमक रामपुर के निजामे आज़म रहे आज़म खान एक बार फ़िर रामपुर की जनता को सम्बोधित करने आए। इस बार आज़म ने अपनी पुरानी मित्र जया प्रदा द्वारा उनके आवास के बाहर से निकाले गए रोड शो से अपनी बात की शुरुवात करते हुए कहा कि न मैं पार्लियामेंट हारा और न असेंबली हारा, मुझे तो हराया गया है आज तहसील से पत्र आया जिसमें लिखा था कि आज़म खान और अब्दुल्ला का वोट देने का अधिकार ख़त्म हो चुका है वह हमें पत्र भेजकर याद दिला रहे हैं लेक़िन हमारा वोट मांगने का अधिकार अभी ख़त्म नहीं हुआ है।